(बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम): इस्लामी अक़ाइद के विषय पर अब तक सैंकड़ों किताबें लिखी जा चुकी हैं उनमें से कुछ तो पुराने यूनानी फलसफा या जदीद फिक्र से मुतासिर हैं और कुछ मुतकल्लिमाना व मनाज़राना असलूब बयान की हामिल हैं जिनसे दिमाग़ (अक़्ल) की आसूदगी का अगर थोड़ा बहुत सामान भी हो जाए दिल मुतमइन नहीं हेता। मौजूदा दौर में कायनात और इंसान से सम्बन्धित नो दरयाफ्त शुदा हक़ाइक़ को सामने रखकर इस्लामी अक़ाइद के इस्बात का एक नया रूजहान पैदा हुआ है। इसी से सम्बन्धित इस्लामी अक़ाइद पर क़ुरआन व हदीस़ की रोशनी में उर्दू पीडीएफ आपके लिए पेश की जा रही है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बुक को डाउनलोड कर अपने मोबाइल, कम्प्यूटर, या फिर लैपटाॅप आदि पर आसान उर्दू में पढ़ सकते हैं।
नोटः इस्लामी अक़ीदा किताब व सुन्नत की रोशनी में, ये किताब ऐदाद / मुहम्मद बिन जमील ज़ेनू ने लिखी है।। ये किताब सभी के लिए बहुत फायदेमंद है।
Post a Comment